लॉस एंजेलिस, 16 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सारा जेसिका पार्कर ने फिल्म ‘सेक्स एंड द सिटी’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म बनाए जाने का संकेत दिया है।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, पार्कर (51) ने ‘सेक्स एंड द सिटी’ टीवी सीरीज में कैरी ब्रैडशॉ का किरदार निभाया था, जिस पर दो फिल्में ‘सेक्स एंड द सिटी’ और ‘सेक्स एंड द सिटी-2’ बनीं। अभिनेत्री ने अब भविष्य में तीसरी फिल्म बनने का संकेत दिया है।
उन्होंने एक टीवी शो में इंटरव्यू के दौरान कहा कि ऐसा नहीं है कि फिल्म भविष्य में नहीं बन सकती।
फिल्म ‘फुटलूज’ की अभिनेत्री अपने पति मैथ्यू ब्रोडरिक के बच्चों बेटे जेम्स (13) और सात वर्षीय जुड़वा बेटियों तबिथा और लोरेटा की मां हैं। वह कहती हैं कि वह अपने लुक को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करतीं।
उन्होंने कहा, “समय वास्तव में एक ऐसी चीज है, जो कई विकल्पों को नियंत्रित करती है। मैं चेहरे पर कुछ लगाने या बालों को संवारने में अच्छी नहीं हूं। मैं दूसरे अभिभावकों की तरह ही तैयार होती हूं और यह रोमांचकारी या प्रोरणादायी नहीं है।”