इसके साथ ही चीन ने 2022 तक देश का पहला स्थाई अंतरिक्ष केंद्र स्थापित करने की योजना की ओर से एक और कदम बढ़ा दिया है।
जियुक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से तियांगयोंग-2 का प्रक्षेपण लांग मार्च-2एफ रॉकेट के जरिये किया गया।
चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष इंजीनियरिंग कार्यालय के उपनिदेशक वू पिंग ने बुधवार को बताया कि 8.6 टन वजनी तियांगयोंग-2 पृथ्वी से 380 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचकर खुद को कक्षा में कुशलतापूर्वक स्थापित करने के बाद प्रारंभिक परीक्षण शुरू कर देगा।