ढाका, 16 सितंबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ढाका से 109 किलोमीटर उत्तरपूर्व ब्राह्मणबाड़िया जिले में एक बस ने एक मिनी बस को टक्कर मार दी, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई।
दूसरी ओर, मदारीपुर जिले में एक बस ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि तंगाली जिले में एक बस सड़क से फिसलकर पलट गई, जिसमें 5 लोग मारे गए।