अबू धाबी, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दुनिया के पहले उच्चस्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन अबू धाबी में अगले साल 9 से 13 अप्रैल के बीच किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के शीर्ष नेता, कलाकार और मीडियाकर्मी भाग लेंगे। इस सम्मेलन में समकालीन चुनौतियों से निपटने में संस्कृति की भूमिका पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस सम्मेलन में नई प्रौद्योगिकियों का दुनियाभर की संस्कृतियों पर हुए प्रभाव पर चर्चा की जाएगी कि किस प्रकार से यह हमारी शिक्षा, हमारी अर्थव्यवस्था से लेकर हमारे जीवन के सभी आयामों पर असर डाल रही है।
इस आयोजन की घोषणा करते हुए अबू धाबी टूरिज्म एंड कल्चर अथॉरिटी (टीसीए अबू धाबी) के अध्यक्ष मोहम्मद खलीफा अल मुबारक ने बताया, “यह आयोजन कला-संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसके साथ ही हम अगली पीढ़ी के उन मुद्दों पर चर्चा करेंगे जो हमारे लिए और दुनिया के सभी देशों के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।”
इस कार्यक्रम का आयोजन टीसीए अबू धाबी, एफपी समूह के साथ मिलकर कर रही है। एफपी समूह फॉरेन पॉलिसी मैगजीन और टीसीपी वेंचर्स का प्रकाशन करती है।
संघीय राजकीय परिषद मामलों की राज्यमंत्री और अबू धाबी और टूफोर54 मीडिया क्षेत्र प्राधिकरण की अध्यक्ष नोरा एल काबी कहती हैं, “पहली बार दुनिया के सांस्कृतिक मसलों पर सांस्कृतिक नेतृत्की भूमिका को समर्पित किसी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अबू धाबी सांस्कृतिक विविधता, संवाद और आदान-प्रदान का एक केंद्र है, जो इसे अपने अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मित्रों से जोड़ता है और इस महत्वपूर्ण बातचीत के लिए इसे आदर्श स्थान बनाता है।”
उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों समुदायों के लिए साथ मिलकर एक ऐसे भविष्य को प्राप्त करना महत्वपूर्ण जहां सामंजस्य और सहिष्णुता सामान्य बात होगी। मैं इस अभूतपूर्व घटना का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं।”