नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। ऑनलाइन कस्टम-मेड कंपनी बांबे शर्ट के अधिकारी अक्षय नार्वेकर का कहना है कि सोशल माडिया ने भारतीय जीवनशैली के बाजार में एक नई लहर ला दी है। उपभोक्ता रेडीमेड कपड़ों की बजाय नई अवधारणा पर आधारित नई शैली के कपड़ों को लेकर प्रयोग करने के लिए तैयार हैं।
नार्वेकर ने आईएएनएस को बताया, “जागरूकता और पहुंच ने भारत में कस्टम-मेड की अवधारणा को रास्ता दिया है। हाल में सोशल माडिया के आगमन से अधिकांश भारतीय फैशन व शैली को लेकर सजग हो गए हैं और नई शैली व अवधारणा को लेकर प्रयोग करने के लिए तैयार हैं।”
साल 2012 में शुरू हुई कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली में दक्षिणी दिल्ली के मेहरचंद मार्केट में अपना पहला स्टोर खोला है। इस स्टोर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए कपड़े उपलब्ध हैं। यहां आप रेडीमेड कपड़े खरीदने के साथ ही ऑर्डर देकर भी बनवा सकते हैं।
उनके संग्रह में 130 प्रकार के वस्त्रों की रेंज शामिल है। जिसे विभिन्न प्रकार के कॉलर, कफ या बटन वाले शर्ट के साथ पहना जा सकता है।
कंपनी ने फैशन की दुनिया के सितारों चे कुरियन, पायल सिंघल व पूरब कोहली और अंतराष्ट्रीय मॉडल एक्विन पेइस के साथ अपने विशेष संग्रह को पेश करने के लिए हाथ मिलाया है।
नार्वेकर ने बताया कि उनकी कोशिश उपभोक्ताओं को कुछ अलग और नया डिजाइन उपलब्ध कराने की है। बीएससी नए उपभोक्ताओं तक पहुंच बनाने के साथ ही सामाजिक कार्यो में भी शामिल होना चाहती है। मुंबई के अलावा इस कंपनी ने हाल ही में बंगलुरू और दिल्ली में भी अपना स्टोर खोला है।
नार्वेकर के अनुसार, कंपनी के स्टोर में परिधान की शुरुआती कीमत 1,390 रुपये से शुरू है।