बीजिंग, 17 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के मौसम विभाग ने तेज हवाओं और भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए शनिवार को तूफान ‘मलाकस’ के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की है।
बीजिंग, 17 सितम्बर (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन के मौसम विभाग ने तेज हवाओं और भारी बारिश की आशंका व्यक्त करते हुए शनिवार को तूफान ‘मलाकस’ के लिए पीले रंग की चेतावनी जारी की है।
राष्ट्रीय मौसम केंद्र के मुताबिक, इस साल का 16वां तूफान मलाकस शनिवार सुबह 10 बजे ताइवान के पूर्वी तट से 135 किलोमीटर दूर देखा गया। यह 50 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से हवाओं के साथ पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसके दिन में पूर्वी चीन सागर तक पहुंचने की आशंका है।
तूफान के कारण शनिवार से रविवार के बीच झेजियांग और फुजियान प्रांतों के साथ-साथ ताइवान के मध्य व उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश की भी आशंका है। इन इलाकों में तूफान के कारण 120 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।
चीन में चार रंगों की मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें सबसे गंभीर स्थिति के लिए लाल, इससे कम गंभीर स्थिति के लिए नारंगी, इससे भी कम गंभीर स्थिति के लिए पीले और सबसे कम गंभीर स्थिति के लिए नीले रंग की चेतावनी जारी की जाती है।