वियतनाम के विदेश मंत्री ली होआई त्रुंग ने यह बयान दिया है।
त्रुंग ने स्थानीय ऑनलाइन समाचार पत्र ‘नहान डान’ के साथ हुए एक साक्षात्कार में यह बात कही। वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन शुअन फुक हाल ही में चीन के दौरे पर आए थे।
चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग के आमंत्रण पर फुक ने 10 से 15 सितम्बर तक चीन का दौरा किया था। इस दौरान वियतनाम के प्रधानमंत्री ने चीन के नेताओं से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
फुक ने इसके साथ ही 13वें चीन-असियान एक्स्पो में भी हिस्सा लिया। त्रुंग के अनुसार, फुक की चीनी नेताओं के साथ बैठक काफी दोस्ताना और सहज माहौल में हुई और इसके कई महत्वपूर्ण निष्कर्ष सामने आए।