राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो (एनबीएस) के मुताबिक, अगस्त में 70 बड़े और मध्यम शहरों में किए गए सर्वेक्षण में 64 शहरों में नए घरों की कीमतों में इजाफा हुआ है, जबकि जुलाई में यह संख्या 51 और जून में 55 थी।
एनबीएस के आंकड़ों के मुताबिक, चार शहरों में माह दर माह अधाार पर कीमतों में गिरावट आई है। इसमें जुलाई में नए घरों की यह संख्या 16 थी, जबकि जून में 10 थी।