ली न्यूयॉर्क में अपनी प्रवास के दौरान अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था, वैश्विक शासन और शांति एवं विकास सहित प्रमुख मुद्दों पर चीन के रुख को रेखांकित करेंगे। ली वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को सहयोग देने के लिए चीन द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की भी घोषणा कर सकते हैं।
ली संयुक्त राष्ट्र महसभा से इतर और अपनी कनाडा एवं क्यूबा यात्रा से पहले अन्य वैश्विक नेताओं के साथ भी वार्ता करेंगे।
चीन के उपविदेश मंत्री ली बाओदोंग ने बुधवार को कहा था कि इस साल ली केकियांग की संयुक्त राष्ट्र महसाभा में उपस्थिति चीन के प्रमुख राजनयिक कार्यक्रमों में से एक है। इससे पता चलता है कि चीन संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षवाद को महत्व देता है।