न्यूयॉर्क, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी संघीय प्रशासन ने न्यूयॉर्क विस्फोट से जुड़े होने की आशंका में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन के चेल्सी जिले में शनिवार रात हुए विस्फोट के बाद हाई अलर्ट है। इस हमले में 29 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
न्यूयॉर्क विस्फोट में पांच लोगों के हिरासत में लिए जाने की खबर के बाद एफबीआई की न्यूयॉर्क शाखा ने ट्वीट कर कहा कि किसी पर आरोप दर्ज नहीं किए गए हैं।
एफबीआई ने ट्वीट कर कहा, “अभी किसी पर आरोप दर्ज नहीं किए गए हैं। जांच जारी है।”
समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के मुताबिक, पूछताछ के लिए पांच यात्रियों को हिरासत में लिया गया है। वेराजानो-नैरोज ब्रिज से पूर्व की ओर जाते हुए बेल्ट पार्कवे पर रात लगभग 9.30 बजे एक वाहन को रोका गया।
‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ के मुताबिक, वाहन में से हथियार बरामद किए गए हैं।
एक स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक, मैनहट्टन में सिलसिलेवार बम मिलने के कुछ घंटे बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को बताया कि अभी इस तरह के और हमले भी हो सकते हैं।