स्थानीय सरकार के प्रवक्ता अब्दिफितह उमर हलाने ने समाचार एजेंसी से पुष्टि की कि सोमाली नेशनल आर्मी की तीसरी बटालियन के मुख्य जनरल मोहम्मद जिमाले (गोबेल) की हमले के बाद अस्पताल में मौत हो गई।
इस भीषण कार बम हमले में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को ले जाने वाले वाहनों को निशाना बनाया गया।
इस हमले को लेकर सोमालिया के इस्लामी समूह अल-शबाब पर आशंका जताई जा रही है, जो सोमाली सरकार के खिलाफ अपने विद्रोह को लेकर देश में कई बार हमले कर चुका है।