मेक्सिको सिटी, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेन के राफेल नडाल और अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो अगले साल होने वाले मैक्सिकन ओपन में अन्य टेनिस खिलाड़ियों के साथ हिस्सा लेंगे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन अकापुल्को शहर में होगा।
मैक्सिकन ओपन के निदेशक रॉल जुरुतुजा ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 30 वर्षीय दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नडाल अकापुल्को में 2005 और 2013 में आयोजित इस टूर्नामेंट के विजेता रहे हैं।
जुरुतुजा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 27 फरवरी से चार मार्च, 2017 तक होगा।
2009 में अमेरिकी ओपन का खिताब जीतने वाले पोट्रो को मैक्सिकन ओपन 2016 में कलाई की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था।
मैक्सिको में 1993 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 12 लाख डालर है। इसके साथ ही महिला टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि 2,50,000 डॉलर है।