टोक्यो, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, अजय जयराम और एच.एस. प्रनॉय ने जापान ओपन के पहले दौर में बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
पारुपल्ली कश्यप और साई प्रणीत अपने मुकाबले हार कर इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
पिछले महीने रियो ओलम्पिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाले श्रीकांत ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में हमवतन कश्यप को कड़े मुकाबले में 14-21, 21-14, 23-21 से मात दी।
वहीं जयराम ने इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुंकोरो को सीधे गेमों में 21-19, 23-21 से मात दी। यह मुकाबला 46 मिनट तक चला। वहीं, प्रनॉय ने मलेशिया के इस्कंदर जुल्करनैन जैनुद्दीन को 23-21, 19-21, 21-18 से मात दी।
प्रणीत को हांगकांग के आंग का लोंग आंगुस ने 9-21, 23-21, 21-10 से मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।
अगले दौरे में जयराम का सामना श्रीकांत से होगा। वहीं प्रनॉय का सामना हांगकांग के वोंग विंग कि विंसेंट और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।