वाशिंगटन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को अपने रिपब्लिक प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप पर संभावित मतदाताओं के बीच छह प्रतिशत की बढ़त है। देशव्यापी स्तर पर हुए एक नए चुनावी सर्वेक्षण में यह स्थिति सामने आई है।
दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवारों के बीच संभावित मुकाबले में हिलेरी की बढ़त सात प्रतिशत अंकों की है। चार प्रतिशत संभावित मतदाताओं ने कहा है कि वे राष्ट्रपति के चयन के लिए वोट नहीं डालेंगे। तीन प्रतिशत का कहना है कि उनका रुख अभी तय नहीं है।
एनबीसी न्यूज/वाल स्ट्रीट जर्नल के बुधवार को जारी सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह जानकारियां दी गई हैं।
पोलिटिको की खबर के मुताबिक, पंजीकृत मतदाताओं में से आधे हिलेरी का समर्थन कर रहे हैं और उनका मत हिलेरी के लिए अधिक है। 44 प्रतिशत ने कहा कि उनका मत ट्रंप के खिलाफ ज्यादा है।
केवल 41 प्रतिशत पंजीकृत रिपब्लिकन मतदाताओं ने कहा है कि उनका वोट ट्रंप के लिए है। 51 प्रतिशत रिपब्लिकन मतदाताओं ने कहा कि यह ट्रंप के पक्ष में उतना नहीं है जितना हिलेरी के खिलाफ है।
पंजीकृत मतदाताओं ने कहा कि ट्रंप अर्थव्यवस्था को चलाने के लिए सबसे अच्छे हैं लेकिन जब बात देश को बेहतर बनाने, आव्रजन से निपटने, एक अच्छा मुख्य कमांडर होने और परमाणु हथियारों के प्रबंधन के लिए आई तो उन्होंने हिलेरी को अच्छा माना।
16 से 19 सितंबर तक लैंडलाइन और मोबाइल फोन के जरिए यह सर्वेक्षण हुआ।