नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षामंत्री ज्यां वेस ली ड्रायन की उपस्थिति में बहुद्देश्यीय 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए हुए समझौते से भारत को कुछ बड़े लाभ होंगे।
नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और फ्रांस के रक्षामंत्री ज्यां वेस ली ड्रायन की उपस्थिति में बहुद्देश्यीय 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए हुए समझौते से भारत को कुछ बड़े लाभ होंगे।
सूत्रों ने कहा कि इन 36 फ्रेंच लड़ाकू विमानों के साथ भारत केंद्रित क्षमता विकास और आधुनिक हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल से भारत को हवाई मुकाबले में पाकिस्तान पर एक स्पष्ट बढ़त मिलेगी।
शुक्रवार को हुए इस समझौते से वार्ताकारों के गहन मोल-तोल के बाद भारत को लगभग 75 करोड़ यूरो का लाभ होगा।
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पिछले वर्ष फ्रांस दौरे के दौरान 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने की भारत की योजना की घोषणा की थी।
इसमें अतिरिक्त ऑफसेट क्लॉज भी हैं, जिसके कारण भारतीय कारोबार को मदद मिल सकती है।
सूत्रों के अनुसार, जो तीन लाभ इस समय स्पष्ट हो चुके हैं, उनमें भारतीय वायुसेना के तीन पायलटों सहित नौ जवानों को मुफ्त प्रशिक्षण देना शामिल है। इसके अतिरिक्त भारतीय पॉयलटों के लिए 60 घंटे प्रशिक्षण विमान के उपयोग की गारंटी शामिल है।
एक अन्य शर्त से यह बात स्पष्ट की गई है कि हथियारों के भंडारण के लिए भारतीय अवसंरचना तैयार न होने की सूरत में छह महीने तक उसे फ्रांस में ही मुफ्त रखने की सुविधा की गारंटी होगी।
बेहतर हथियार पैकेज और मुफ्त प्रशिक्षण सुविधा की कीमत 10 करोड़ यूरो होगी।