मांग की जा रही है कि देश पर शहीद हुए जवानों के परिवारों को कम से कम एक करोड़ रुपये क्षतिपूर्ति दी जाए। साथ ही समान क्षतिपूर्ति नीति बनाई जाए।
आईपीएस ठाकुर ने भेजे अपने पत्र में कहा कि उरी में भारतीय सेना पर हुए हमले के बाद अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग क्षतिपूर्ति देने की बात सामने आई, जिसमें पश्चिम बंगाल में 2 लाख और बिहार में पहले 5 लाख देने और शहीद की पत्नी के सख्त ऐतराज के बाद उसे 11 लाख करने की बात शामिल है।
अमिताभ ने कहा कि हाल में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और पीवी सिंधु को विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से कई करोड़ रुपये दिए गए।
उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक विजेताओं को विशेष पुरस्कार दिए जाने चाहिए, लेकिन देश के लिए शहीद हुए मिल्रिटी या पुलिसकर्मी सबसे अधिक सम्मान और सहायता के हकदार हैं। इसलिए देश पर न्योछावर हुए शहीदों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी जाए।