ब्रासीलिया, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्राजील के पूर्व वित्तमंत्री गुइडो मनतेगा पर जांच बैठा दी गई है। उन पर राज्य के तेल की दिग्गज कंपनी पेट्रोब्रास के भ्रष्टाचार के बड़े घोटाले से जुड़े होने की जांच की जा रही है।
मनतेगा को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया, पर बाद में उनकी पत्नी के बीमार होने की वजह से कुछ घंटों में छोड़ दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संघीय न्यायाधीश सर्जियो मोरो ने अस्थायी गिरफ्तारी आदेश को निरस्त करते हुए कहा कि वह इस बात से अनजान रहे कि मनतेगा की पत्नी की ‘गंभीर बीमारी की वजह’ से सर्जरी निर्धारित की गई थी।
मोरो ने कहा कि सभी प्रासंगिक दस्तावेज पुलिस के द्वारा उनके घर की तलाशी के दौरान कब्जे में ले लिए गए थे, जिससे वह साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे।
अभियोजन पक्ष ने कहा कि मनतेगा ने 10 लाख डॉलर अपनी वर्कर्स पार्टी के चुनाव अभियान के कर्जे के भुगतान के लिए मांगे, जो मई तक सत्ता में थी।
अपदस्थ राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ के दूसरे कार्यकाल के दौरान मनतेगा मार्च 2006 से दिसंबर 2014 तक वित्त मंत्री रहे।