चीन प्रतिभूमित नियामक आयोग (सीएसआरसी) ने कई वर्षो के बाद शुक्रवार रात को इसे मंजूरी दे दी।
कंपनी के सूचीपत्र के मुताबिक, ‘सिन्हुआनेट डॉट कॉम’ ने मल्टी मीडिया कारोबार को बढ़ाने के लिए लगभग 1.5 अ्रब युआन (23 करोड़ डॉलर) की पूंजी जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी की आय 2014 में 63.4 करोड़ युआन रही थी जबकि शुद्ध मुनाफा 18.8 करोड़ युआन रहा था। इसकी आय का प्रमुख स्रोत विज्ञापन है। कंपनी को विज्ञापन से 2014 में 34.8 करोड़ युआन की आय हुई थी।