आईएस ने ऑनलाइन जारी अपने एक बयान में इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
एक संक्षिप्त बयान के अनुसार, आतंकवादी संगठन के एक आत्मघाती हमलावर अबु अयूब अल-इराकी ने पूर्वी बगदाद के न्यू बगदाद जिले में शियाओं की भीड़ के बीच विस्फोट किया, जबकि दूसरा आत्मघाती हमला दक्षिणी बगदाद के बइया जिले में हुआ।
पहला हमला न्यू बगदाद जिले में डाक घर के पास एक व्यस्त व्यावसायिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह हुआ। इस हमले में आस-पास की दुकानों और वाहनों को काफी क्षति पहुंची है।
पहले हमले के कुछ घंटों बाद ही दूसरा आत्मघाती हमला दक्षिणी बगदाद के बइया जिले के व्यस्त इलाके में हुआ।
सूत्र ने बताया कि इन हमलों के बाद अधिकारियों ने राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत कर दी है और आस-पास के इलाकों को बंद कर दिया है।