नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईआईटी) ने बेंगलुरू की स्र्टाट-अप कंपनी पर्सेप्शन का अधिग्रहण किया है, जिसकी घोषणा मंगलवार को की गई।
इस रणनीतिक अधिग्रहण से एनआईआईटी और पर्सेप्शन की पूरक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों और क्षमताओं को एक साथ लाने से एनआईआईटी अपने डिजिटल परिवर्तन की पहल में तेजी लाने की उम्मीद है।
एनआईआईटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल पटवर्धन ने कहा, “शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन पर एनआईआईटी के जोर के मद्देनजर पर्सेप्शन के इस रणनीतिक अधिग्रहण से डिजिटल लनिर्ंग के क्षेत्र में एनआईआईटी के नेतृत्व की भूमिका बढ़ेगी।”
उन्होंने कहा, “पर्सेप्शन की टीम को पाकर काफी खुश हैं, जिसमें इसके सहसंस्थापक सतीश सुकुमार और फिरोज शेख भी शामिल हैं, जो अब एनआईआईटी का हिस्सा हैं। एनआईआईटी डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव स्टार्ट-अप और प्रतिभा की तलाश जारी रखेगी।”
पर्सेप्शन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश सुकुमार ने कहा, “इस अधिग्रहण से डिजिटल शिक्षा की दुनिया में एनआईआईटी की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। हम दोनों ही कंपनियों के प्लेटफार्म के एक साथ मिलने से एनआईआईटी भविष्य में एक मल्टीमॉडल लर्निग प्लेटफार्म तथा 360 डिग्री लर्निग इकोसिस्टम के रूप में विकसित होगी।”