सैंटियागो, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के गोलकीपर क्लॉडियो ब्रावो और मिडफील्डर जॉर्ज व्लादिविया को अगले महीने होने वाले फुटबाल विश्व कप क्वालीफायर के लिए चिली टीम में शामिल किया गया है।
चिली को अक्टूबर में इक्वाडोर और पेरू के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर मैच खेलने हैं।
चिली के कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कहा, “मुझे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है। हमारी टीम इन मैचों के लिए तैयार है।”
चिली टीम छह अक्टूबर को इक्वाडोर से भिड़ेगी। इसके पांच दिन बाद वह सैंटियागो में पेरू की मेजबानी करेगी।
दो साल तक चलने वाले क्वालिफायर मुकाबलों में शीर्ष चार स्थान हासिल करने वाली टीमे 2018 में रूस में होने वाले फुटबाल विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर जाएंगी। पांचवें नंबर पर आने वाली टीम को प्लेआफ मुकाबले का सामना करना होगा।
चिली की टीम :
गोलकीपर : क्लॉडियो ब्रावो
डिफेंडर : मारिसियो इस्ला, इगोर लिचनोव्स्की, इयुजेनियो मेना, पाउलो डिआज, इंजो रोको, एरिक पुल्गर, मिलको अलबोरनोज
मिडफील्डर : अर्टुरो विडाल, फेलिपे गुटिरेज, चार्ल्स अरांगुइज, मार्सेलो डिआज, प्रेडो पाब्लो हर्नाडेज, फ्रासिसको सिल्वा, जॉर्ज वालदिविया
फॉरवर्ड : एलेक्सिस सांचेज, मॉरिसियो पिनिला, एडसन, पुच, इडुआडरे वारगास, जूनियर फर्नोडेस।