बेंगलुरू, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने बुधवार को मोबाइल फस्र्ट और मॉड्यूलर प्लेटफार्म को रिटेल चैनल में ई-कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए लांच किया।
इस प्लेटफार्म को सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्ट-अप कंपनी स्कावा ने विकसित किया है, जिसे इंफोसिस ने जून 2015 में 12 करोड़ डॉलर में खरीद लिया था। इंफोसिस ने इसे क्लाउड आधारित सूक्ष्म सेवाओं के लिए खरीदा था।
इंफोसिस ने कहा, “यह प्लेटफार्म वर्तमान तकनीक के साथ समेकित है। अगली पीढ़ी के शॉपिंग अनुभव को बढ़ावा देने के लिए इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेस और आभासी वास्तविकता (वीआर) का प्रयोग किया गया है।”
इस प्लेटफार्म पर मोबाइल-फस्र्ट रेस्पांसिव वेब स्टोर है और ऐसा मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसे कोई ज्यादा तकनीकी जानकारी नहीं रखनेवाला भी व्यापारिक प्रयोगकर्त्ता इसके स्टूडियो के माध्यम से आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। यह एक ज्ञानयुक्त वेब आधारित अनुभव प्रदान करने वाला प्रबंधन टूल है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा, “यह प्लेटफार्म ई-कॉमर्स सेवाओं को लागत घटाते हुए बिना किसी शुरुआती बड़े निवेश के लागू करने में मदद करता है।”