मास्को, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। बीजिंग से मास्को के लिए रवाना रूस के एक विमान को नशेड़ी यात्री की वजह से शुक्रवार सुबह आपात स्थिति में उतारना पड़ा।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, एक यात्री ने नशे की हालत में विमान में झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद इसके चालक दल के सदस्यों ने विमान उतारने का फैसला लिया।
विमान को साइबेरियाई शहर क्रास्नॉयास्र्क के पास स्थित येमेलयानोवो हवाईअड्डे पर उतारा गया।
बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक रूसी यात्री ने नशे की हालत में बवाल मचाया, जिसके बाद विमान का आपात स्थिति में उतारा गया और व्यक्ति को पुलिस को सौंप दिया गया। उसे चिकित्सा जांच के लिए भेजा गया।