इस दौरान दोनों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने और संयुक्त रूप से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति बनी। लिउ पॉलिटिकल ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य भी हैं।
वह शनिवार को एन्खबोल्ड के अतिथि के रूप में उलानबटोर पहुंचे।
लिउ ने दोनों देशों को अच्छा पड़ोसी, दोस्त और साझेदार बताया और कहा, “चीन ने प्रस्तावित किया है कि वह अपने पड़ोसी कूटनीति को बनाए रखेगा, जिसमें मित्रता, ईमानदारी, आपसी लाभ और समग्रता शामिल होंगे।”