नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में सितंबर में 31.1 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में सितंबर में 31.1 फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के मुताबिक समीक्षाधीन महीने में उसके कुल 1,49,143 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल के सितंबर महीने में कुल 1,13,759 वाहन बिके थे।
कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया, “कंपनी ने सितंबर महीने में अब तक का सबसे ज्यादा वाहन बेचने का रिकार्ड बनाया और कुल 1,49,113 वाहनों की बिक्री हुई। यह कंपनी का घरेलू बाजार में भी किसी एक महीने में हुई सर्वाधिक बिक्री है।”
पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री में 29.4 फीसदी की तेजी आई थी और कुल 1,37,321 वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि साल 2015 के अगस्त में 1,06,083 वाहन बिके थे।
इसके अलावा सितंबर में वाहनों के निर्यात में 54 फीसदी की तेजी देखने को मिली और कुल 11,822 वाहन निर्यात किए गए, जबकि पिछले साल सिंतबर में कुल 7,676 वाहनों का निर्यात हुआ था।