नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और राज्यसभा के उपसभापति पी. जे. कुरियन सहित वरिष्ठ सांसदों ने शनिवार को संसद भवन के केंद्रीय सभाकक्ष में लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जी.एम.सी. बालयोगी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल शमशेर कुमार शेरिफ और लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आए गणमान्य लोगों को लोकसभा सचिवालय की ओर से हिंदी और अंग्रेजी में दिवंगत नेता बालयोगी के प्रोफाइल वाली एक पुस्तिका भी प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी भी मौजूद थे।
बालयोगी 12वीं लोकसभा के अध्यक्ष थे और वह 13वीं लोकसभा के भी अध्यक्ष चुने गए थे। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन मार्च, 2002 को उनकी मौत हो गई थी।