भोपाल, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के अन्य हिस्सों में मंगलवार की सुबह से सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी का दौर जारी है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में सामान्य से भारी बारिश की संभावना जताई है।
राज्य में मंगलवार की सुबह से सूर्य और बादलों के बीच लुकाछिपी के चलते धूप चुभन पैदा नहीं कर रही है, मगर उमस और गर्मी का असर बना हुआ है। राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में बौछारें पड़ी हैं, मगर गर्मी से राहत नहीं है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है जबकि अलीराजपुर, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, हरदा आदि स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य के तापामन में उतार-चढ़ाव का क्रम बना हुआ है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 25.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 37.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस रहा।