विदेश मामलों के मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय, राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी एक दस्तावेज के अनुसार, चीन की अगले तीन से पांच सालों में बेल्ट एंड रोड परियोजना से जुड़े देशों के साथ संयुक्त प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्रों तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पार्कों को स्थापित करने की योजना है।
सरकार का परियोजना से जुड़े देशों से 15,00,00 से अधिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के कर्मियों को लाकर प्रशिक्षित करने और 5,000 से अधिक युवा वैज्ञानिकों को भी प्राप्त करने का लक्ष्य है।