मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। साल 2016 में हालांकि 48 प्रतिशत कंपनियों ने बड़े डेटा में निवेश किया है, और यह पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक है। लेकिन अगले दो सालों में जो निवेश करने की योजना में थे, उनका प्रतिशत 31 से गिरकर 2016 में 25 प्रतिशत हो गया। गार्टनर के एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है।
गार्टनर के शोध निदेशक निक हेउडेकर ने एक बयान में कहा, “बड़े डेटा में निवेश बढ़ा है, लेकिन यह सर्वेक्षण भविष्य में कम कंपनियों के निवेश की मंशा के साथ धीमी विकास का संकेत दे रहा है।”
हेउडेकर ने कहा, “बड़ा मुद्दा अपने आप में बड़ा डेटा नहीं है, बल्कि यह है कि इसका इस्तेमाल कैसे होगा। हालांकि संस्थान यह समझते हैं कि बड़ा डेटा सिर्फ एक खास प्रौद्योगिकी नहीं है, उन्हें बड़े डेटा के लिए अलग से सोचने के प्रयास से बचने की जरूरत है।”
बिग डेटा कई तरह के डेटा प्रबंधन प्रौद्योगिकियों का संग्रह है, और इसका उपयोग कई तरह के विश्लेषणात्मक मामलों में करते हैं।
सर्वेक्षण में पता चला है कि करीब तीन-चौथाई प्रतिभागियों ने कहा कि उनके संगठन ने इसमें निवेश किया है या बड़े डेटा में निवेश की योजना बना रहे हैं और कई प्रारंभिक चरण में हैं।
सिर्फ 15 प्रतिशत व्यापार में उत्पादन के लिए बड़े डेटा का इस्तेमाल असरदार तरीके किया गया। इसमें प्रभावी रूप से पिछले साल (14 प्रतिशत) के मुकाबले बदलाव नहीं आया।