पुणे, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब लीवरपूल एफसी की अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल अकादमी और पुणे के फुटबाल क्लब डीएसके शिवाजियंस ने बुधवार को पुणे में एक प्लेयर डेवलपमेंट सेंटर शुरू करने की घोषणा की।
यह सेंटर लीवरपूल एफसी का भारत में आधिकारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा।
लीवरपूल, डीएसके शिवाजियंस के सहयोग से वर्ष भर चलने वाला यह आवासीय प्रशिक्षण केंद्र शुरू करेगा। यह खिलाड़ी विकास केंद्र मुंढवा स्थित हॉटफुट टर्फ मैदान के बाहरी परिसर में खोला जाएगा, जहां सप्ताह में तीन दिन प्रशिक्षण दिया जाएगा जबकि महीने में एक बार डीएसके ड्रीम सिटी मैदान पर अभ्यास करवाया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत भारत के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी लीवरपूल एफसी अंतर्राष्ट्रीय अकादमी द्वारा तैयार प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का लाभ उठाएंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड में इस कार्यक्रम से स्टीवेन गेरार्ड और जेमी काराघेर जैसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के फुटबालर निकल कर आए हैं।
डीएसके शिवाजियंस फुटबाल क्लब के अध्यक्ष शिरीष कुलकर्णी ने इस खिलाड़ी विकास केंद्र के शुरू होने की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “एलएफसी-डीएसके अकादमी को बीते दो वर्ष से मिल रही सफलता और स्थानीय लोगों द्वारा लगातार ली जा रही रूचि को देखते हुए हमने इस खिलाड़ी विकास केंद्र को शुरू करने का निर्णय लिया। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कार्यक्रम समय के साथ बच्चों में फुटबाल कौशल और जीवन जीने की योग्यता विकसित करेगा।”