नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू मोबाइल हैंडसेट निर्माता लावा ने गुरुवार को दो नए फीचर फोन लांच किए जो किफायती ‘कैप्टन सीरिज’ के फोन हैं।
कैप्टन एन1 और कैप्टन एन1प्लस नाम के इन मोबाइल फोन की कीमत क्रमश: 1,150 और 1,250 रुपये है।
इनमें ब्ल्यूटूथ और ऑटो कॉल रिकार्डिग फीचर के साथ 3.5 एमएम का ऑडियो स्पीकर और वायरलेस एफएम है।
लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने एक बयान जारी कर बताया, “लावा ने किफायती हैंडसेट की अपनी श्रृंखला में नए फोन जोड़कर हर भारतीय को एक दूसरे से जोड़ने की अपने ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाया है।”
कैप्टन एन1 तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू को समर्थन करता है, जबकि कैप्टन एन1प्लस हिंदी, मराठी, गुजराती, तेलुगू और कन्नड़ को समर्थन देता है। दोनों ही डिवायसों पर एक साल की वारंटी है जो सभी प्रमुख खुदरा विक्रेताओं और बहुब्रांड विक्रेताओं के पास उपलब्ध है।