नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। युवा मामले एवं खेल मंत्री विजय गोयल ने गुरुवार को कबड्डी विश्व कप से ठीक पहले भारतीय कबड्डी टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि कबड्डी ने दिखा दिया है कि देश में क्रिकेट के अलावा अन्य खेल भी लोकप्रिय हो रहे हैं।
कमानी ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल गोयल ने कार्यक्रम से इतर ये बातें कहीं।
गोयल ने आईएएनएस से कहा, “स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग ने कबड्डी के प्रति पूरे देश में लोगों की सोच बदल दी है। अब कबड्डी सिर्फ गांव के अखाड़े तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि व्यापक स्तर पर अपनी पहुंच बना चुकी है।”
उन्होंने कहा, “विश्व कप से पहले मैं भारतीय कबड्डी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि कुछ नए कीर्तिमान स्थापित होंगे और युवा बढ़ चढ़ कर इस खेल के प्रति आकर्षित होंगे। इस लीग ने दिखा दिया है कि देश में क्रिकेट के अलावा भी कई खेल हैं जो धगांीरे-धीरे ही सही लोकप्रिय हो रहे हैं।”
गोयल ने कहा, “कबड्डी को हम प्रमोट करने के लिए हम उचित समय पर कुछ घोषणाएं भी करेंगे।”
हालांकि बीसीसीआई द्वारा लोढ़ा समिति की सिफारिशों लागू करने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।