सैंटियागो, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चरल ऑर्गेनाइजेशन (एफएओ) ने बुधवार को लैटिन अमेरिका में स्थायी वानिकी गतिविधियों में अधिक निजी निवेश करने का आग्रह किया।
एफएओ लैटिन अमेकिरा चीफ फॉरेस्ट्री ऑफिसर जॉर्ज नेजा ने कहा, “सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए वन मुख्य संभावना है। यह निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकते हैं जो स्थायी वन प्रबंधन के लिए वित्तीय आधार में विविधता ला सकते हैं।”
चिली की राजधानी सैंटियागो में स्थित एफएओ के क्षेत्रीय मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वन खाद्य सुरक्षा के पक्ष में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों व प्राकृतिक आपदाओं की स्थितियों में ग्रामीण समुदायों के जोखिम को कम करते हैं।