टोक्यो, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। जापान के फुकुशिमा नाभिकीय संयंत्र ने शुक्रवार को पुष्टि की कि उसकी एक भंडारण टंकी से रेडियो सक्रिय वाटर लीक हुआ था, लेकिन उस पर नियंत्रण पा लिया गया।
समचार एजेंसी एफे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयंत्र में टेक्निशियन को दुर्घटना का पता चला।
वेल्डिंग में समस्या के कारण स्टील की एक टंकी से लीक हुआ।
फुकुशिमा संयंत्र के ऑपरेटर -टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (टेपको) – के मुताबिक 590,000 बैकरेल प्रति लीटर प्रदूषण वाला लगभग 32 लीटर रेडियोसक्रिय लिक्विड लीक हुआ।
कंपनी ने हालांकि पुष्टि की कि लीक टंकी की परिधि तक ही सीमित रहा और यह आसपास नहीं फैला।
जिन टंकियों से लीकेज की समस्या आ सकती थी, उसे बदल दिया गया। लेकिन चूंकि इनकी संख्या हजारों में है, इसलिए कम समय में इन सबको बदलना मुश्किल है।
संयंत्र द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों टन रेडियो सक्रिय वाटर का उत्पन्न होता है, जिसका प्रबंधन करना संयंत्र के टेक्निशियनों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है।