बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहन्ना कोंटा ने शुक्रवार को चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेट ब्रिटेन की महिला टेनिस खिलाड़ी योहन्ना कोंटा ने शुक्रवार को चीन ओपन के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की झांग शुआई को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से मात दी।
झांग ने कोंटा को पहले सेट में अच्छी चुनौती दी, लेकिन वह सेट अपने नाम नहीं कर सकीं। दूसरे सेट में कोंटा मेजबान देश की खिलाड़ी पर पूरी तरह हावी रहीं। उन्होंने झांग को एक भी गेम जीतने नहीं दिया।
सेमीफाइनल में कोंटा का सामना अमेरिका की मैडिसन कीज से होगा। कीज ने चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को कड़े मुकाबले में 6-3, 6(2)-7, 7-6(5) से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पहला सेट आसानी से जीतने के बाद कीज को क्वितोवा से अच्छी चुनौती मिली। दूसरे सेट में कड़े मुकाबले में क्वितोवा ने उन्हें मात दी और मुकाबला तीसरे सेट में ले गईं।
तीसरे सेट में भी क्वितोवा ने जबरदस्त खेल दिखाया और कीज को परेशान किया, लेकिन कीज ने हिम्मत नहीं हारी और अंत तक संघर्ष जारी रखते हुए जीत हासिल की।
महिला एकल वर्ग के एक और क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना ने आस्ट्रेलिया की डारिया गावरिलोवा को 7-6 (3), 6-1 से शिकस्त देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।
स्वितोलिना ने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जर्मनी की एंजेलिक केर्बर को माद देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
डारिया ने पहले सेट में स्वितोलिना को अच्छी चुनौती दी, हालांकि वह सेट नहीं जीत पाई। लेकिन दूसरे सेट में स्वितोलिना पूरी तरह अपनी विपक्षी पर हावी रहीं।
स्वितोलिना सेमीफाइनल में पोलैंड की एग्निएस्का राद्वांस्का और कजाकिस्तान की यारोस्लोवा श्वेदोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।