पणजी, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे संस्करण में गोवा और पुणे के बीच होने वाले मुकाबले की मेजबानी को लेकर उत्पन्न दुविधा को समाप्त कर दिया।
पारसेकर ने कहा कि शनिवार को होने वाले मुकाबले की पर्याप्त सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस विभाग से बात की है।
राज्य में 15-16 अक्टूबर को होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन को देखते हुए गोवा पुलिस ने अपील करते हुए कहा था कि वह आठ अक्टूबर को होने वाले आईएसएल मुकाबले के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात कर पाने की स्थिति में नहीं है।
इससे पैदा हुई दुविधा को दूर करते हुए पारसेकर ने शुक्रवार को कहा, “आईएसएल के मैच के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी।”
पुलिस विभाग ने कहा था कि ब्रिक्स सम्मेलन की सुरक्षा व्यवस्था की वजह से उसके पास पर्याप्त पुलिसकर्मी नहीं हैं।
पारसेकर ने कहा कि मैच का कार्यक्रम पहले से ही तय था और यह गोवा के हित में है, इसलिए पुलिस को इस मुकाबले के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए कहा गया है।