नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। नागरिक विमानन मंत्री अशोक गणपति राजू ने शुक्रवार को कहा कि अगस्त में विमानन क्षेत्र में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है।
मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “आईएटीए के अगस्त के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में विमान यात्रियों की संख्या में 23.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि इस उद्योग का औसत प्रदर्शन 4.3 फीसदी है।”
मंत्री के ट्वीट से एक दिन पहले इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अगस्त के आंकड़ों को जारी करते हुए कहा था कि भारत के घरेलू यात्रियों की संख्या में दुनिया के सभी प्रमुख विमान बाजार में सबसे तेज बढ़ोतरी हुई है।
इससे पहले ट्वीट में मंत्री ने कहा था, “आईएटीए की जुलाई 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का वैमानिकी क्षेत्र उद्योग के औसत से 7 गुणा अधिक रफ्तार से बढ़ रहा है।”
आईएटीए के आंकड़ों में बताया गया कि भारत के बाद चीन की विमानन क्षेत्र की रफ्तार में 12 फीसदी, जापान की 1.9 फीसदी, ऑस्ट्रेलिया की 1.2 फीसदी और अमेरिका की 1.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
इस दौरान भारत की घरेलू विमान यात्रियों की क्षमता में 18.4 फीसदी की बढो़तरी हुई है। उसके बाद चीन में 10.5 फीसदी, अमेरिका में 3.7 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया में 0.9 फीसदी हुई।