बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। युवाओं के बीच ऑनलाइन गेमिग की बढ़ती लत ने चीनी सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसलिए सरकार आधी रात के बाद इंटरनेट पर गेम खेलने पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।
बीजिंग, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। युवाओं के बीच ऑनलाइन गेमिग की बढ़ती लत ने चीनी सरकार को चिंता में डाल दिया है। इसलिए सरकार आधी रात के बाद इंटरनेट पर गेम खेलने पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।
चीनी सरकार की चिंता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गेम की लत के शिकार लोगों के लिए पुर्नवास केंद्र खोलने की योजना बन रही है।
चीन में दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट आबादी है, जोकि करीब 75 करोड़ है। इसमें 74 फीसदी लोग 10 से 39 साल के बीच हैं, जबकि 20 फीसदी 10 से 19 साल के बीच हैं।
चीनी युवा इंटरनेट पर खासा वक्त बिताते हैं, खासकर ऑनलाइन गेम खेलना उनका पसंदीदा शगल है। जगह-जगह कुकुरमुत्ते की तरह उगे गेमिंग पार्लर ने सरकार को चिंतित कर दिया है और सरकार इसे एक समस्या के रूप में देख रही है।
इसलिए सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगाने से पहले जनता से सुझाव मांगे हैं। अगर यह प्रतिबंध लागू कर दिया जाता है तो 18 साल से कम उम्र के लोग रात 12 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक गेम नहीं खेल पाएंगे।
इसके अलावा नाबालिग लगातार ज्यादा देर तक गेम नहीं खेल सकेंगे। साथ ही उन्हें गेम खेलने के लिए एक आईडी नंबर भी सृजित करना होगा।
इसे लेकर चीन के युवा वहां की सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट बीबो पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं।
यह कोई पहली बार नहीं है जब सरकार ऐसे कदम उठा रही है। साल 2007 में भी गेम ऑपरेटरों को निर्देश दिया गया था कि अगर कोई युवा खिलाड़ी तीन घंटे से ज्यादा गेम खेलता है तो उसके पॉइंट्स काट लिए जाएं।