विजयानगरम, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। सौराष्ट्र (430) के विशाल स्को के जवाब में राजस्थान ने डॉ. पीवीजी राजू एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच के तीसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए।
राजस्थान हालांकि पहली पारी के आधार पर अभी भी सौराष्ट्र से 368 रन पीछे है।
दिन का खेल खत्म होने तक मनेंदर सिह 44 और के. अजय सिंह चार रन बनाकर नाबाद लौटे। विनीत सक्सेना (12) के रूप में राजस्थान एक विकेट गंवा चुका है।
सौराष्ट्र की ओर से समर्थ व्यास ने एक विकेट चटकाया।
इससे पहले सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में कप्तान जयदेव शाह (193) और शेल्डन जैक्सन (73) की बेहतरीन पारियों की मदद से 430 रन बनाए।
राजस्थान के लिए पहली पारी में नाथू सिंह, अनिकेत चौधरी, के. अजय सिंह और महिपाल लोमरोर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पंकज सिंह और रजत भाटिया को एक-एक सफलता मिली।