संयुक्त राष्ट्र, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन ने शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सभी पक्षों की वार्ता के माध्यम से सीरियाई संकट के राजनीतिक समाधान के प्रयास का आग्रह किया।
संयुक्त राष्ट्र के लिए चीन के स्थाई प्रतिनिधि लुई जियेई ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह बात कही। सुरक्षा परिषद में सीरिया पर दो परस्पर विरोधी मसौदा प्रस्तावों के पारित नहीं होने के बाद उन्होंने यह बात कही।
लुई ने कहा, “सीरिया के मामले में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक राजनीतिक समाधान खोजना चाहिए। सीरिया में सभी पक्षों को बातचीत के माध्यम से समाधान का प्रयास करना चाहिए ताकि जल्द से जल्द युद्ध समाप्त किया जा सके।”
चीन ने फ्रांस द्वारा प्रस्तावित मसौदे से खुद को अलग रखा, जिसमें उत्तरी सीरियाई शहर अलेप्पो पर रूसी और सीरिया के सैन्य विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगाकर अलेप्पो पर हवाई हमलों को समाप्त करने की मांग की गई थी।
चीन ने रूसी प्रस्ताव का समर्थन किया जिसमें मध्य पूर्व के देश में संघर्ष खत्म करने और जरूरतमंद सीरियाई लोगों के लिए मानवीय सहायता सुनिश्चित करने की मांग की गई थी।
दोनों प्रस्तावों में से किसी को भी सुरक्षा परिषद से मंजूरी नहीं मिली।