निनेवेह लिबरेशन के ऑपरेशन्स कमान के प्रवक्ता ब्रिगेडियर फिरास साबरी ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब आईएस के आतंकवादियों ने मोसुल से लगभग 55 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित कयारा शहर में सुरक्षाबलों के ठिकानों पर तीन आत्मघाती हमले किए।
साबरी ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन सेना द्वार समर्थित सुरक्षाबलों ने दो आत्मघाती ट्रक बमों को नष्ट कर दिया। साबरी ने बताया कि इसके बाद आतंकवादी पीछे हट गए।
हालांकि, इनमें से छह को सैन्य कार्रवाई में मार गिराया गया।
कयारा के महापौर सालीह अल-जुबौरी के मुताबिक, आईएस आतंकवादियों ने कयारा के आसपास कई मोर्टार दागे, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।