न्यूयार्क, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)।
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए जिन नागरिकों का नाम पंजीकृत नहीं है, वे अब फेसबुक मैसेंजर के जरिए अपना नाम तमदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
प्रौद्योगिकी वेबसाइट ‘माशबल’ के मुताबिक, अमेरिका स्थित गैर लाभ संस्था एड काउंसिल ने ‘गोवोटबोट’ लांच की है। यह एक स्वचालित टूल है, जिसे फेसबुक मैसेंजर के जरिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे मतदाता अपना पंजीकरण करा सकता है और चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।
‘गोवोटबोट’ से न सिर्फ काम आसान हो जाएगा, बल्कि इसमें कुछ मजा भी है।
एड काउंसिल के उपाध्यक्ष जू बुई के मुताबिक, “यह पूरी तरह से गैरपक्षपातपूर्ण है। यह आपको यह नहीं बताता कि किसे वोट दें।”
अब सवाल यह है कि इसका इस्तेमाल कैसे करें, तो सबसे पहले उपयोगकर्ता को एक परिचयात्मक अभिवादन करना होता है जिसके बाद वह आपके समक्ष विकल्पों की एक सूची तैयार कर देगा। इसमें मतगणना केंद्र के स्थान की खोज आदि शामिल हैं।
मतदाता अपनी जरूरतों के अनुरूप विकल्पों में से चुनाव कर सकता है और इस प्रक्रिया को पूरी कर सकता है।