टोक्यो, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। मर्सिडीज टीम के जर्मन रेसर निको रोसबर्ग ने रविवार को जापान ग्रांप्री. फॉर्मूला-1 रेस जीतने के साथ एफ-1 चैम्पियनशिप की रेस में शीर्ष पर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली।
रोसबर्ग की यह लगातार तीसरी एफ-1 जीत है।
मर्सिडीज के उनके साथी रेसल लुइस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे, जबकि रेड बुल के रेसर मैक्स वर्सटैपेन ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही लुइस हैमिल्टन की चैम्पियनशिप जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। रोसबर्ग के 313 अंक हो गए है, जबकि हैमिल्टन के 280 अंक हैं। इसका आशय है कि यदि रोसबर्ग मौजूदा सत्र में शेष बचे चार एफ-1 रेसों में से किसी एक रेस में तीसरा स्थान भी हासिल कर लेते हैं तो वह इस वर्ष का एफ-ए चैम्पियनशिप जीत लेंगे, भले ही हैमिल्टन बचे सभी चार रेस जीत लें।
फेरारी के सेबास्टियन वेट्टल चौथे स्थान पर रहे, जबकि उनके साथी रेसर किमी रायकोनेन उनसे ठीक पीछे पांचवें स्थान पर रहे। रेड बुल के डेनियल रिकियाडरे को छठा स्थान मिला।
इसके बाद फोर्स इंडिया को दोनों रेसर सर्जियो पेरेज और निको हल्केनबर्ग क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे।