मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मार्वल स्टूडियो की ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ उत्तरी अमेरिका के साथ ही भारत में भी चार नवंबर को ही रिलीज होगी। भारत में फिल्म के प्रशंसकों को बुधवार को फिल्म की खास झलक देखने का मौका भी मिलेगा।
मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। मार्वल स्टूडियो की ‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ उत्तरी अमेरिका के साथ ही भारत में भी चार नवंबर को ही रिलीज होगी। भारत में फिल्म के प्रशंसकों को बुधवार को फिल्म की खास झलक देखने का मौका भी मिलेगा।
भारत उन पहले देशों में से है, जिसे फिल्म के लगभग 15 मिनट के विशेष दृश्य देखने का मौका मिलेगा।
डिज्नी इंडिया, स्टूडियोज की उपाध्यक्ष अमृता पांडे ने कहा, “‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ अन्य सुपरहीरो फिल्म जैसी नहीं है। यह बेहद खास है। इतना ही नहीं, इसमें बेनेडिक्ट कंबरबैच एक बेहद अलग और खास अंदाज में नजर आएंगे।”
पांडे ने कहा, “हम भारत के सभी मार्वल प्रशंसकों के लिए विशेष रूप से ‘मार्वल स्टूडियोज’ की ‘एक्सपेंड योर माइंड : एन आईमैक्स 3 जी एक्सक्लूसीव फर्स्ट लुक’ की स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग में फिल्म के 15 मिनट से अधिक के विशेष दृश्य दिखाए जाएंगे। प्रशंसकों को इसके जरिए डॉ. स्टीफन की यात्रा की झलक देखने का मौका मिलेगा।”
स्कॉट डेरिक्स द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण केविन फीज ने किया है। फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच और राशेल मैकएडम्स के अलावा बेनेडिक्ट वोंग, माइकल स्टल्बर्ग और स्कॉट एडकिंस जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।