लॉस एंजेलिस, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता ओवेन विल्सन 1997 की बैंक डकैती पर आधारित कॉमेडी फिल्म ‘मास्टरमाइंड्स’ में फिल्माई गई कुछ घटनाओं को हास्यपद मानते हैं। उनका कहना है कि उन्हें लगता ही नहीं कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में डेविड (जैक गैलिफियानाकिस) अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी डकैती करने की कोशिश करता है।
लूमिस फार्गो का विश्वसनीय ड्राइवर डेविड खूबसूरत, सुरक्षाकर्मी केली कैम्पबेल के प्यार में पड़ जाता है। नौकरी छोड़ने के बाद केली एक चोर स्टीव चैम्बर्स के साथ मिलकर डेविड को उत्तरी कैरोलिना स्थित एक कंपनी की तिजोरी साफ करने के लिए उकसाती है।
विल्सन ने अपने बयान में कहा, “फिल्म थोड़ी ‘फार्गो’ (अपराध पर आधारित अमेरिकन कॉमेडी शो) से मिलती-जुलती है। कुछ गंभीर नकारात्मक घटनाएं होते हुए भी फिल्म हंसाती है। वास्तविक घटनाओं पर फिल्माई गई यह फिल्म उन्मादी और हास्यपद है। मुझे लगता है कि अगर हम सिर्फ इसे सम्मान दे तो भी काफी होगा।”
‘मास्टरमाइंड्स’ भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।