पार्टी ने सरकार से मांग की है कि जिला अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाए। पर्याप्त डाक्टरों एवं दवाइयों का इंतजाम सरकार की ओर से किया जाए। नियमित दवा का छिड़काव करना सुनिश्चित हो। इसके साथ ही माकपा ने सरकार से निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में माकपा राज्य सचिव मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री रावण के नकली पुतलों को मारने के स्थान पर महामारी की तरह फैले डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के रावण को मारें तो अधिक हितकर होगा। राज्य सचिव मंडल ने जिला कमेटियों को निर्देश दिया है कि अपने जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां इस सवाल पर आंदोलन करें।