मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ ‘एक था टाईगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने वाले निर्देशक कबीर खान का कहना है कि सलमान के साथ फिल्मों का सफर उनके लिए एक शानदार अनुभव रहा।
कबीर ने एक बार फिर सलमान के साथ आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए हाथ मिलाया है।
निर्देशक ने सोमवार को अपने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
कबीर ने ट्वीट किया, “सलमान के साथ ‘..टाईगर’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘ट्यूबलाइट’। यह सफर शानदार रहा।”
निर्देशक की आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। हालांकि, इसकी पटकथा के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। इस फिल्म में चीन की अभिनेत्री/गायिका झु झु भी हैं।