लॉस एंजेलिस, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक व अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक ने अपनी नई कंसर्ट फिल्म ‘जस्टिन+द टेनेसी किड्स’ संगीत के दिवंगत बादशाह प्रिंस को समर्पित किया है।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ ने टिम्बरलेक के हवाले से बताया, “उनका प्रभाव मुझ पर और संगीतकारों की हर पीढ़ी व आगामी पीढ़ी पर देखने को मिलता रहेगा। बहुत सी चीजे मैंने जाने-अनजाने में उनसे सीखी है और मुझे यह सही लगता है।”
उन्होंने कहा कि उन्हें प्रिंस को यह फिल्म समर्पित करना सही लगता है। निर्देशक जोनाथन डेम भी टिम्बरलेक से सहमत हैं।
प्रिंस को ‘लेट्स गो क्रेजी’ और ‘वेन डव्स क्राई’ जैसे हिट गीतों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 30 से अधिक अल्बम रिकार्ड किया है। इस साल अप्रैल में उनका निधन हो गया था।
पिछले महीने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म का प्रीमियर हुआ।