मुंबई, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। डिजनी चैनल एंड ग्राफिक इंडिया ने मंगलवार को अमिताभ बच्चन के 74वें जन्मदिन पर सुपरहीरो सीरीज की अपनी आनेवाली फिल्म ‘एस्ट्रा फोर्स’ का पहला लुक जारी किया, जिसमें मेगास्टार एक एनीमेटेड मिथकीय हीरो एस्ट्रा दे इम्र्मोटल के रूप में नजर आएंगे।
इस पहले लुक में एस्ट्रा के पीछे की कहानी पता चलती है कि किसी प्रकार वह 8 साले के जुड़वा नील और तारा से मिलता है। और वे सभी मिलकर इस ब्रहांड को एक विशाल राक्षस से बचाते हैं।
अमिताभ ने इस सीरीज की फिल्मों के लिए पहले भी अपनी आवाज दी है।
‘पिंक’ के अभिनेता का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को हुआ था और वे पिछले चार दशकों से भारतीय मनोरंजन उद्योग का प्रमुख हिस्सा है।
बिग बी ने जया भादुड़ी से 70 के दशक में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं- बेटी श्वेता और बेटा अभिषेक। उनकी नातिन है नव्या नवेली, नाती है अगस्त्य और पोती है आराध्या।