लॉस एंजेलिस, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। मरणासन्न व्यक्तियों को अपना जीवन समाप्त करने में चिकित्सकीय सहायता दिए जाने की समर्थक दिवंगत ब्रिटनी मेनार्ड के जीवन पर एक फिल्म बनाई जा रही है।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, मेनार्ड के पति डैन डियाज फिल्म के कार्यकारी निर्माता होंगे।
मेनार्ड का निधन नवंबर, 2014 में पोर्टलैंड स्थित उनके घर में हुआ था।
मस्तिष्क कैंसर का निदान होने के बाद वह कैलिफोर्निया से ओरेगन चली गई थीं, क्योंकि वहां मर्यादा के साथ जीवन समाप्त करने यानी ‘डेथ विद डिग्निटी’ का कानून मान्य है।
उन्होंने ‘कंपैशन एंड चॉयसेज’ संगठन के साथ सहभागिता में ‘ब्रिटनी मेनार्ड फंड’ बनाया। यह संगठन उन राज्यों में मरणासन्न मरीजों के लिए मौत में कानूनी रूप से चिकित्सा सहायता को वैधानिक बनाने की मांग करता है, जहां यह गैर कानूनी है।
वेरायटी डॉट कॉम के अनुसार, उनकी मौत के एक दिन बाद सीएनएन ने ‘माय राइट टू डेथ विथ डिगनिटी एट 29’ शीर्षक से मेनार्ड का एक लेख प्रकाशित किया था। इस लेख में मेनार्ड ने वर्णन किया था कि अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की आशंका के कारण वह अपना जीवन समाप्त करना चाहती हैं।
मेनार्ड ने अपनी मृत्यु से पहले कैलिफोर्निया स्थित अपने घर में मरने में चिकित्सकीय सहायता कानून के समर्थन से संबंधित एक वीडियो रिकॉर्ड कराया था।
पिछले साल अक्टूबर में गवर्नर जेरी ब्राउन ने विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए और इस साल नौ जून से यह कानून प्रभावी हो गया।